Welcome to Cricket Buzz

IPL सीजन 18 मार्च 22 से शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले आईपीएल फैंस को बड़ा झटका लग गया है। क्योंकि इस बार आप आईपीएल फ्री में नहीं देख पाएंगे। इसके लिए अब आपको पैसे खर्च करने होंगे।

आईपीएल को पहले हम हॉटस्टार या जिओ पर फ्री में देख सकते थे। जिसमें की सिर्फ स्टैंडर्ड क्वालिटी मिल जाती थी और सिर्फ हाई क्वालिटी में मैच देखने के लिए ही आपको पैसे खर्च करने होते थे। इसके अलावा ICC के बड़े टुर्नामेंट भी फ्री में देखने को मिल जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है और इस बार आपको आईपीएल देखने के लिए पैसे खर्च करने होंगे।

पहले आईपीएल को हम जिओ सिनेमा पर देख सकते थे और उससे पहले हम इसे हॉट स्टार पर देख सकते थे। लेकिन अब जिओ और हॉटस्टार साथ में आ गए है और अब ये जिओ हॉटस्टार हो गया है। इस बार आपको आईपीएल भी जिओ हॉटस्टार पर ही देखने को मिलेगा।

आईपीएल देखने के लिए आपको इसका बेसिक प्लान 149 रूपीस का लेना पड़ेगा, जिसमें आपको विज्ञापन भी देखने होंगे। ये प्लान 3 महीने के लिए रहेगा और ये सिर्फ 50 रुपये महीना पड़ेगा आपको। इसमें आपको 720 की क़वालटी और बस सिंगल डिवाइस पर ही देख पाएंगे। यह बस मोबाइल प्लान है यानी कि आप इसे टीवी से कनेक्ट करके नहीं देख पाएंगे।

इसके अलावा इसमें आपको 299 रूपीस का प्लान भी मिलता है। जिसमें की आप एक ही अकाउंट को दो डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते है। इस प्लान में आप जिओ हॉटस्टार को मोबाइल, लैपटॉप और टीवी पर भी देख सकते है। इसमें आपको 1080 पिक्सेल की क़वालटी के साथ विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे। ये प्लान भी 3 महीने के लिए ही है।

इसमें आपको एक विज्ञापन फ्री प्लान भी मिलता है जो 499 रूपीस का है। ये प्लान भी 3 महीने के लिए है और ये आपको 166 रुपये हर महीने पड़ता है। इस प्लान में आपको 4 डिवाइस मिल जाते है और इसे भी आप मोबाइल, लैपटॉप और टीवी पर इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको 4K तक कि क़वालटी मिल जाती है।