Barsapara Stadium Pitch Report: बरसापारा स्टेडियम बरसापारा, गुवाहाटी, असम, भारत मे है। इस स्टेडियम को डॉ. भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम और असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। अगर इसकी क्षमता की बात की जाए तो यहां पर 40000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है और इसकी क्षमता को 55000 तक बढ़ाया जा सकता है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ जिसमें कि आपको सभी रिकॉर्ड मिल जाएंगे।
Barsapara Stadium Pitch Report in Hindi
बरसापारा स्टेडियम की पिच पर पेसर या स्पिनर किन्हें अच्छी मदद मिलती है और कौन ज्यादा अच्छा परफॉर्म करता है सबसे पहले इसी के बारे में जान लेते है। इस मैदान पर पेसर को स्पिनर से अधिक मदद मिलती है लेकिन बाद में स्पिनर में गेम में आ सकते है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर ने 52% और स्पिनर ने 48% विकेट लिए है। इससे पता चलता है कि स्पिनर भी अच्छे विकेट निकाल सकते है।
Barsapara Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Friendly
