Welcome to Cricket Buzz

CHE vs MI Dream11 Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुम्बई इंडियंस मैच आज शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एक अच्छी टीम बनाने चाहते है तो दोनों टीम के कुछ जरूरी रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट जरूर देख लें जो आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे।

अगर दोनों टीम की परफॉरमेंस की बात की जाए तो पिछले साल कुछ खास नहीं रही थी। वहीं मुम्बई इंडियंस के परफॉर्मेंस तो बहुत ही ज्यादा खराब था। लेकिन अब दोनों ही टीम में कुछ नए खिलाफ देखने को मिलने वाले है। इस आईपीएल दोनों ही टीम अपना बेस्ट करने की कोशिश करेंगी। ये मैच CHE के होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है जिनका उनखे फायदा हो सकता है। लेकिन हमने KKR और RCB वाले मैच को भी देखा जहां पर RCB ने KKR को उन्हीं के घरेलू मैदान पर हर दिया तो ऐसा ही कुछ यहां पर भी देखने को मिलने वाला है।

CHE vs MI Head 2 Head Records
अब दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि जब भी इन दोनों टीम का आमना सामना होता है तो कौन सी टीम ने ज्यादा मैच जीते है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो CHE ने 6 और MI ने 4 मैच जीते है। आईपीएल 2023-24 में इनके बीच 3 मैच खेले गए है और तीनों ही मैच चेन्नई ने ही जीते है।