MA Chidambaram Stadium Pitch Report: एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपौक,चेन्नई भारत में है। इसका पूरा नाम मुथैया अन्नामलाई चिदम्बरम स्टेडियम है और इसे चेपौक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम पर तीनों फॉरमेट के क्रिकेट मैच खेले जाते है। आईपीएल में यह चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है। अगर मैच से पहले आपको भी डिटेल पिच रिपोर्ट की तलाश रहती है जिसमें सभी रिकॉर्ड दिए हो तो आप सही वेबसाइट पर आए है। यहां पर आपको सभी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट मिल जाएगी।
MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi
सबसे पहले एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को अच्छे से समझ लेते है क्योंकि किसी भी मैच में पिच का अहम रोल होता है। इस मैदान की पिच लाल मिट्टी से बनी है जो पिच को धीमा कर देती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो यहां पर पेसर और स्पिनर्स दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर ने 55% और स्पिनर ने 45% विकेट लिए है।
MA Chidambaram Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch

एमए चिदंबरम स्टेडियम पर संतुलित पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। इस मैदान पर अगर बल्लेबाज थोड़ा टिक कर खेलें तो बड़ा स्कोर भी बनाया जा सकता है। अगर एवरेज स्कोर की बात की जाए तो आईपीएल में यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 150 रन है।