
Narendra Modi Stadium Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम मोटेरा, अहमदाबाद, गुजरात भारत में है। इस मैदान को पहले सरदार पटेल और मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता था। यहां पर तीनों फॉरमेट के क्रिकेट मैच खेले जाते है और आईपीएल में यह मैदान गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है। अगर इसकी क्षमता की बात की जाए तो यहां पर 114600 लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते है, वहीं इसकी कुल क्षमता 132000 लोगों की है।
Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है जिसे ब्लैक सॉइल पिच भी कहा जाता है। यह पिच कम उछाल और पिच में नमी को बनाये रखती है। इस पिच पर बाद में स्पिनर को कुछ मदद मिल सकती है। इसके अलावा यहां पर एक मिक्स्ड सॉइल पिच भी है जो लाल और काली मिट्टी से बनी है। दोनों जी पिच पर पेसर को स्पिनर से अधिक मदद मिलती है और वो अच्छे विकेट भी निकालते है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो इस मैदान पर पेसर को 69% और स्पिनर को 31% विकेट मिले है।
Narendra Modi Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
